Posts

Showing posts from 2015

Conscience and Consciousness

Conscience is the intellect in us which help us to distinguish between “ right and wrong ”.   Society, our parents, teachers, friends and enemies they all contribute in developing our conscience. It is their response to our actions that tells us “this is right and that is wrong”.   As we grow this becomes ingrained, implanted in us, we go on repeating it. Society plays a very strong emphasis on conscience. Bur, is conscience worth? Is it a real thing? Consciousness, on other hand is the state of being aware within oneself, it does not have ready-made answers.   It takes every moment as it comes, gives us light and we know what to do. To elaborate the difference between the two, I tell a story. Mary Magdalene was a disciple of Jesus. She was very much in love with him. One day, Jesus came to the home of Mary Magdalene. His feet were dirty, to clean his feet Mary poured a very precious perfume on his feet--the whole bottle. It was rare and expensive perfume. Judas ano...

अन्दर कोई हैं

गाड़ियों में जाने-अनजाने आदमी भागते जा रहे हैं.... मैं भी भाग रहा हूँ, तेज बहुत तेज... अन्दर कोई हैं जो कह रहा हैं- भाग ले कितना भी तेज मंजिल नहीं मिलेगी... दोस्तों के घर सजे हैं सुन्दर नियाब चीजों से... मैं भी सजा रहा हूँ घर, चीजे ढूंढ ढूंढ... पर कोई हैं जो हँस रहा हैं- घर सुन्दर सजाने से तू तो सुन्दर नहीं होगा... मेरे साथी सम्बन्धी भर रहे हैं तिजोरियां... मैं भी जुटा हूँ पैसे कमाने में... पर पा रहा हूँ अन्दर अब भी खाली हूँ... Originally posted:

प्रभु तुम बरस रहे हो...

प्रभु तुम बरस रहे हो... हर पल हर क्षण... पर जाने क्यों मेरा ह्रदय आँगन सुखा ही रह जाता हैं..,   आस-पास जहाँ भी ह्रदय से देखता हूँ... प्रभु तुम ही नज़र आते हो... पर जाने क्यों इन आँखों में तुन्हारी छवि धूमिल होती जाती हैं... जब भी तुम्हारे प्रेम के लिए हाथ फहलाता हूँ... मेरी साँसे तुम से महक पड़ती हैं... पर हथेली से रेत की तरह तुम छुटते जाते हो.... प्रभु जानता हूँ, मुझमे ही कमी हैं... पर जाने क्यों प्र्यतन कर के भी सुधार नहीं पाता...

प्रेम का दीप

Image
अँधेरे को जो चीर रहा हैं.....        प्रिय ये तुम्हारे प्रेम का ही दीप हैं..... उस पल जब डर से घिर, मेरा ह्रदय कपने लगता हैं....          साँसे भी डर के, मुझे छोड़ भाग जाना चाहती हैं...                  तब इसकी न भुजने वाली लो कहती हैं...                           हिम्मत मत हरो.... मैं साथ हूँ.... और कभी जब मैं उलझ जाती हूँ संसार की बातों में....          भटक जाती हूँ अपनी राह,                   तब इसकी रोशनी मुझे मार्ग देती हैं...                           प्रभु वापस तुम तक आने का.... अँधेरे को जो चीर रहा हैं.....        प्रिय ये तुम्हारे प्रेम का ही दीप हैं..... "अँधेरे पर प्रकाश की विजय मुबारक हो"             ...

व्यापार

हर रोज सुबह उठ कर मैं ठेली लगाता हूँ.... व्यापार करता हूं सपनों में जीने वालो को जगाता हूँ ॥ झकझोडता हूँ !! जमीन में गहरी जडों को खोदता हूँ ।। तुम्हे यथार्थ दिखाना चाहता हूं .... !! सच बोलता हूँ अौर सच बोलने का अपराध सिखाता हूं हर किसी को अपना सच का दर्पन बेचना चाहता हूं ....!! झुठ के तुम्हारे सुन्दर कपडो को जला कर तुम्हे अपनी तरह नग्न खडा कर देना  चाहता हूं .... !! हां जानता हूं मुझे तुम फिर सूली दोगे फिर भेजोगे विष का प्याला यही मूल्य तुम दे सकोगे ....!! और इसी को पाकर मैं खुश हूं ....!! हाँ मैं व्यापार करता हूं और तुम्हें अपना ग्राहक बनाना चाहता हूं प्रेम _/\_

माँ

माँ को देखता हूँ          शरीर झुक गया हैं              वो पीठ जो मुझे उठा कर पुरे घर की सैर कराती थी                       आज अपने ही वजन से चार कदम में थक जाती हैं माँ को देखता हूँ         मुझे देख आज भी                पुछती हैं, उसी प्रेम से, "बेटे भुख लगी है, कुछ बना दुँ !"                       आज भी माँ को याद है, मेरी पसंद , मेरी नापसंद